एकमा के इस बहुमंजिला इमारत में खुलेंगे बड़े दुकान और ऑफिस!
करोड़ों की लागत से बनेगा, जनवरी में होगा उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सारण जिले के एकमा ब्लॉक रोड में सड़क के किनारे बन रहा पाँच मंजिला इमारत एकमा के लोगों के लिहाज से विकास की एक नई इबारत लिखेगा। एकमा डाकघर के समीप बन रहे इस अनूठी इमारत के पाँच मंजिला निर्माण की स्थानीय नगर पँचायत ने इजाजत दे दी है तथा इसके निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
उन्होंने बताया कि लगभग दो महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस भवन के निर्माता तथा स्थानीय मुकुन्दपुर निवासी व दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बताया कि लगभग 35 सौ एस्क्वायर फुट में बन रहे इस पाँच मंजिला बिल्डिंग के निर्माण में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत खर्च आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग के प्रतिभावान इंजीनियर्स की देखरेख में बन रहे इस भवन के निर्माण में मानक के मुताबिक मजबूती एवम सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ब्यापारी वर्ग के ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें अत्याधुनिक लिफ्ट मशीन लगाने की ब्यवस्था की जा रही है। भवन के ढलाई युक्त बेसमेन्ट में शौचालय सहित पार्किंग आदि की ब्यवस्था उपलब्ध कराई जाएंगी तथा प्रथम तल पर बड़ी बड़ी सुसज्जित दुकानें बनाई जा रही हैं। जिसमें आम आदमी की जरूरतों को ध्यान में रखकर अलग अलग प्रकार की आकर्षक दुकानें खोली जाएंगी जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। द्वितीय तथा तृतीय तल को पूरी तरह हॉलनुमा बनाया जाएगा जिसमें बैंक कार्यालय अथवा मॉल खोले जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि ऊपरी तल पर आवासीय सुविधायुक्त कमरे बनाये जाएँगे। उन्होंने बताया कि उक्त भवन निर्माण के बाद दर्जनों बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा तथा एकमा की शान में यह भवन चार चांद लगाएगा।
उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन हॉल, कमरों एवम दुकानों की शीघ्र ही बुकिंग भी शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष के जनवरी माह में अलग अलग मंत्रालयों में उच्च पदों पर पदस्थापित मित्रों व शुभचिंतकों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवम पँचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इसका विधिवत उदघाटन सम्पन्न होगा।