एकमा ने माँझी को हराकर किया BPL 2024 पर कब्जा!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी दलन सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में BPL का फाइनल मुकाबला रविवार को माँझी बनाम एकमा के बीच खेला गया, जिसमें माँझी के कप्तान राजू यादव उर्फ ब्रेटली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
टॉस जीतकर माँझी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए, जबकि एकमा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर से पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में बेस्ट फिल्डर का खिताब एकमा के टुनटुन सिंह को, बेस्ट बैट्समैन का खिताब पप्पू को और मैन ऑफ मैच का खिताब प्रकाश को दिया गया।
सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर सैफ रहमान, मनोज सिंह व सत्या सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर युवराज आनंद सिंह, कृष्णा यादव, संदीप यादव, नवाब खान, मुराद खान, न्यूटन सिंह, भीम कुशवाहा, नौशाद खान, धनंजय सिंह, आनंद प्रकाश इत्यादि मौजूद थे। मैच का संचालन सुनील कुमार ने किया।