लखीसराय के बड़हिया में गंगा घाट का हुआ जीर्णोद्धार!
रिपोर्ट राजीव कुमार झा
///जगत दर्शन न्यूज
लखीसराय (बिहार): बड़हिया बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर के कारण सारे राज्य में प्रसिद्ध है। यह शहर गंगा मैया के तट पर स्थित है और काफी लंबे अरसे से बड़हिया के लोग अपने शहर के कालेज घाट के पक्कीकरण की मांग कर रहे थे। इस बार नगर परिषद, बड़हिया के द्वारा छठ त्योहार के मौके पर कालेज घाट के पक्कीकरण के काम को पूरा करके नगरवासियों के लिए इसे चालू कर दिया गया है जिससे यहां हर्ष है। आज बड़हिया में संध्याकाल में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया गया और इस अवसर पर यहां घाट पर दीपमालिकाओं से गंगा पूजन के कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया। बड़हिया में गंगा नदी के किनारे की घाट हैं और कालेज घाट के अलावा इंदुपुर और जैतपुर के घाट के पक्कीकरण के काम को भी पूरा किया जाना जरूरी है। बड़हिया का गंगा तट पवित्र है और यहां बाबा श्रीधर ओझा ने बाला त्रिपुर सुंदरी की उपासना की थी।