सूर्य मंदिर में श्री नारायण विश्वशान्ति महायज्ञ के लिए हुआ भव्य ध्वजारोहण!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के कोठियां नरावं में स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में श्री नारायण विश्वशांति महायज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य ध्वाजारोहण फतेंया बेगुसराय से आए श्री श्री 108 राम सुमिरण दासजी महाराज, आत्मा दास जी महाराज एव मंदिर के मुख्य पुजारी फलहारी बाबा के देखरेख में संपन्न हुआ। श्री नारायण विश्वशान्ति महायज्ञ 18 अप्रैल को जलभरी से शुरू होकर 28 अप्रैल महाप्रसाद भंडारा के साथ 11 दिनों तक चलेगा।
इस महायज्ञ को लेकर पिछले साल से ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें धनौरा कोठियां नरावं मदनपुर मुसेपुर, चैनपुरवां, बडा गोपाल, धर्मबागी, नेवतनी, सप्तापुर आदि गाँव के भक्त बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।