पैक्स चुनाव: प्रत्याशियों को मिला सिंबल, एक दिसम्बर को मतदान, प्रचार प्रसार तेज!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी तथा शनिवार को नाम वापसी के बाद कल देर शाम उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया गया।
इधर पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण पर है। स्थानीय प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है। माँझी प्रखंड के कुल उन्नीस पंचायतों में पैक्स चुनाव होना था जिसमें से तीन पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। चुनाव में नामांकन के बाद प्रत्याशी क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं। स्क्रुटनी के बाद प्रत्याशियों को सिम्बल मिलने के बाद प्रचार में और भी तेजी आ गई है। चुनाव में अब मात्र एक सप्ताह का समय शेष बचा हुआ है। ऐसे में कोई भी प्रत्याशी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह तरह के प्रयास जारी है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रत्याशी एवं उनके समर्थक नए नए वादों एवं तरीकों से जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं।
निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष जो चुनाव मैदान में हैं, अपनी कुर्सी को बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं तो, नए उम्मीदवार पुराने की नाकामयाबी का हवाला देकर मतदाताओं को सतर्क कर रहे हैं। सभी जनता से एक मौका मिलने पर बेहतर काम करने की बात कह रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चुनाव मैदान से तो बाहर हैं, लेकिन उनके पास जनता का समर्थन ज्यादा है और चुनाव प्रचार में उनकी सक्रियता दावेदारों से भी अधिक है। बता दें कि माँझी प्रखंड के सोलह पंचायतों में आगामी एक दिसम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। साथ ही मतदान से तुरंत बाद या उसके अगले दिन मतगणना होगी।