हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार):गरखा थानान्तर्गत हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार!
इस संबंध में बताया जाता है शुक्रवार को गड़खा थानाध्यक्ष को सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो प्राप्त हुई जिसमे एक युवक अपने हाथ में कट्टा लेकर नर्तकी के साथ नाचते हुए फायरिंग करते हुए दिख रहा है। उक्त वीडियो के सत्यापन उपरांत वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान नीरज कुमार, पिता महेश्वर प्रसाद राय, ग्राम- रामपुर रुस्तमपुर, थाना- गड़खा, जिला- सारण के रूप में की गयी। नीरज कुमार के घर छापेमारी कर उसे हिरासत में लेकर उक्त वीडियो के बारे में पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में बताया गया कि यह वीडियो विश्वकर्मा पूजा में नर्तकी के साथ नाचते हुए फायरिंग करने के दौरान की है। वीडियो के सत्यापन उपरांत पकड़ाए व्यक्ति नीरज कुमार के विरुद्ध गड़खा थाना कांड संख्या-719/24 दिनांक-22.11.24 धारा-125/223 BNS एवं 25(a) & 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर नीरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. नीरज कुमार, पिता- महेश्वर प्रसाद राय, ग्राम- रामपुर रुस्तमपुर, थाना- गरखा, जिला- सारण |
➤ छापामारी दल में शामिल सदस्य:-
1. पु०नि० शशि रंजन कुमार थानाध्यक्ष गरखा थाना, पु०अ०नि० अजित कुमार गरखा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी ।