पैक्स चुनाव: मतदान में धांधली की आशंका, निष्पक्ष तथा भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन से गुहार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने छपरा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी तथा माँझी बीडीओ को ज्ञापन देकर एक प्रत्याशी के द्वारा मतदान में धांधली किए जाने की आशंका जताई है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उनके विरोध में चुनाव मैदान में उतरे पैक्स के प्रत्याशी काफी दबंग है। वे माँझी के पूर्व मंत्री के अनुज व पूर्व प्रखंड प्रमुख तथा वर्त्तमान में उन्हीं के परिवार की मुखिया भी है। ज्ञापन में यह कहा गया है कि उक्त प्रत्याशी के द्वारा कमजोर तथा दलित मतदाताओं को डराया धमकाया जा रहा है तथा मतदाताओं को बूथ पर नही जाने की धमकी भी दी जा रही है। कुछ मतदाताओं को बैलेट पेपर लेकर उनके हवाले करने की धमकी दी जा रही हैं। निवर्तमान अध्यक्ष व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने बूथ कब्जा करने का भी आरोप लगया है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष तथा भयमुक्त चुनाव कराने के लिए प्रशासन से गुहार लगाया है।