किसानों ने विधायक से विद्युत पोल एवं तार लगवाने के लिए लगाई गुहार!

/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर गांव के किसानों ने माँझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव के आवास पर पहुंचकर खेतों में विद्युत पोल एवं तार लगाने के लिए गुहार लगाई है।
इस दौरान किसानों ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में सारण जिलाधिकारी समेत विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी को कई बार आवेदन देकर बिजली पोल व तार लगाने की मांग की जा चुकी है। किसानों का कहना है कि चार वर्ष पूर्व गांव के आधे हिस्से में कृषि के लिए विद्युत पहुंचाने का काम एक निजी कंपनी द्वारा कराया गया। बाकी हिस्से में अधूरा छोड़ दिया गया। बिजली के अभाव में किसान डीजल से चालित मशीनों से फसलों की महंगी सिंचाई करने को मजबूर हैं। आवेदन मिलने के बाद विधायक द्वारा बिजली कंपनी के कर्मियों को फोन पर एक सप्ताह के अंदर बिजली- पोल लगाने का काम पूरा कर रिपोर्ट करने की निर्देश दिया है। मौके पर गोपाल पांडेय, गणेश राय, संजय राय, श्रीनिवास महतो, रामकृपाल यादव, अनिरुद्ध ठाकुर, संजय महतो, अविनाश महतो समेत अनेक किसान मौजूद थे।