फसल रक्षा के लिए बिजली के नंगे तार से घेराबंदी करना पड़ा महंगा, युवक की गई जान!
सारण (बिहार) : जिले में धान की फसल को जानवरों से रक्षा करने लिए एक किसान को खेत में नंगे तार से घेराबंदी करना महंगा पड़ गया। दरअसल इस तार से स्पर्शाघात हो गई जिससे एक युवक की जान चली गई।
इस संबंध में बताया जाता है विगत रात करीब 01:30 बजे मुफ्फसिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि डुमरिया गाँव के खेत में एक युवक का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 छपरा, FSL विशेषज्ञ एवं थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। घटनास्थल की जाँच से प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण बिजली का शॉक है। घटनास्थल पर धान के खेती को जानवर से बचाने के लिए बिजली के नंगे तार से घेरा बंदी किया गया था। घटनास्थल के जाँच से यह स्पष्ट हुआ कि मृतक अभिकांत राय उर्फ़ कुन्नु राय पे० मनिंदर राय सा० डुमरिया थाना मुफ्फसिल जिला सारण रात्रि में अपने दोस्त मनीष राय को कॉल करके घटनास्थल पर बुलाया था। पूछ-ताछ हेतु दो लोगो को थाना पर लाया गया है। इस घटना के सभी बिंदुओ पर जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।