लंबित मामले में फरार चल रहा वारंटी हुआ गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस में फरार चल रहे एक वारंटी को किया गिरफ्तार।सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए महीनों फरार चल रहे एक वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारन्टी आरोपी की पहचान गुदरी हाता कचनार गाँव निवासी रमाकांत यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सोमवार को सिवान नयाल भेज दिया।
वहीं सिसवन थाना क्षेत्र के ही जयी छपरा गांव में सोमवार को कुत्ते के काटने से एक बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे की पहचान विद्यानंद कुमार के पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल बच्चे को निजी डॉक्टर के अस्पताल में दिखाया गया, जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।