कथा वाचक महामंडलेशवर स्वामी डाॅ इंद्रदेशवरानंद के कथा से भावविभोर हुए भक्त!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: छपरा के मारूती मानस संकट मोचन मंदिर में आयोजित सात दिवसीय यज्ञ के आज छठें दिन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कथा वाचक महामंडलेशवर स्वामी डाॅ इंद्रदेशवरानंद ने जैसे कथा प्रांरभ की भक्त भावविभोर हो गए। श्रीमद्भागवत कथा उपरांत मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार सिंह ने कथावाचक महामंडलेशवर स्वामी डाॅ इंद्रदेशवरानंद जी महाराज को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात शैलेन्द्र सेंगर, आनंद शंकर, हरेन्द्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद रूपेश सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह सहित कई अतिथि को कथावाचक महामंडलेशवर स्वामी डाॅ इंद्रदेशवरानंद जी ने सम्मानित किया। उपरांत सभी अतिथि ने महाराज जी को अंगवस्त से सम्मानित किया।
कथा उपरांत महाराज जी ने बताया की जैसे लोहे को बिना तपाए औजार नही बनाया जा सकता, सोने को बिना भट्टी पर चढ़ाए गहने नही बनते उसी प्रकार छात्रों को बिना गुरूजनों के बिना दंड और अनुशासन के बेहतर शिष्य नही बनाया जा सकता। यहां की राज्य सरकार और केन्द्र की सरकार से अनुरोध होगा एक बार इसपर विचार करने चाहिए । महाराज जी ने कथा उपरांत बताया कि छपरा की जनता के विशेष अनुरोध पर 20 से 26 फरवरी तक विशेष यज्ञ तथा शिव कथा का आयोजन किया जाएगा। इस यज्ञ का समापन महाशिवरात्रि के दिन होगा। यह यज्ञ छपरा के वातावरण और पर्यावरण को शुद्ध करेगा जिसमें सैकड़ों औषधीय तत्वों का उपयोग किया जायेगा।