हाईवे पेट्रोलिंग के लिए हाईटैक वाहन: एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशिश शुक्रवार को द्वारा जिले में हाईवे पेट्रॉलिंग को लेकर प्राप्त 2 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय से रवाना किया गया। ये दोनों वाहन यातायात नियमों के अनुपालन और अपराध नियंत्रण हेतु उपयोग में लाये जाने वाले सभी आवश्यक संसाधनों से लैस है।
बताया जाता है कि इन वाहनों के माध्यम से राजमार्गो पर यातायात नियमों के अनुपालन एवं अपराध नियंत्रण हेतु कार्रवाई की जायेगी।