युवा भाजपा नेता ने किया छठ पूजन सामग्री का वितरण!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: युवा भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू के द्वारा जैतपुर गांव स्थित अपने आवास पर पांच सौ से अधिक छठ व्रतियों के बीच ईख, नारियल, केला, नींबू, सेब आदि छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
उक्त मौके पर हरिमोहन सिंह गुड्डू ने कहा कि छठ लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व है। हर श्रद्धालु खुशी से इस पर्व को मना सके और उसे कोई कमी महसूस न हो, इसका हमें खयाल रखना चाहिए। हमें यथासम्भव जरूरतमंद व्रतियों का सहयोग करना चाहिए। सबकी खुशी में हीं अपनी खुशी है। यही सबसे बड़ा मानव धर्म भी है। उन्होंने लोगों से लोक आस्था के महापर्व छठ को मिलजुल कर मनाने की अपील की। पूजन सामग्री वितरण के मौके पर जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, उप मुखिया संजय राय, जयप्रकाश पांडेय, टिंकू पांडेय, महेश सिंह, भोला सिंह, भरत कुशवाहा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।