बीडीसी सदस्य ने गांव में लगवाया दूधिया लाइट!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के घोरहट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह अनुसूचित जनजाति के भाजपा जिलाध्यक्ष प्यारे अंगद की अनोखी पहल। छठ पूजा के अवसर पर युवा शक्ति घोरहट के माध्यम से घोरहट गाँव में छठ व्रतियों के लिए सैकड़ों दूधिया लाइट लगवाया। इससे मंगलवार को पूरा गांव दूधिया रौशनी से जग मग हो गया। जैसे ही अंधेरा हुआ और गांव के प्रत्येक बिजली के खम्भे पर लगी ट्यूब लाइट जली तो पूरा गांव रौशन हो गया। छठ पूजा के अवसर पर लोगों ने आश्चर्य के साथ त्योहार पर सौगात मिलने पर खुशी जाहिर की।ग्रामीणों ने कहा कि अब अंधेरे से मुक्ति मिली है। अब रात में छोटी मोटी दुर्घटनाएं नही होंगी। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।