सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। सारण जिला में कुल 3067 विशिष्ट शिक्षक, इनमें से 200 विशिष्ट शिक्षकों को प्रेक्षा गृह में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। वही पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित समारोह में सदस्य बिहार विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक जनक सिंह, विधायक सीएन गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण विद्यानंद ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।