जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज बुधवार को सदर अस्पताल, छपरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों/कर्मियों की उपस्थिति की जांच, उपलब्ध दवाओं की जांच, पैथोलॉजी सुविधाओं आदि की जांच की गई। वही जिलाधिकारी ने मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में चल रहे उनके ईलाज तथा दवाओं से संबंधित उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।