एडीएम ने किया कटिहार सदर अस्पताल का निरीक्षण!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के एडीएम ऐनुल हक के द्वारा बुधवार को कटिहार सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एडीएम ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, पर्ची काउंटर, ओपीडी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, आंख नाक जांच केंद्र, प्रसूता वार्ड, बच्चा वार्ड सहित मरीज के वार्ड का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां की बारीकी से जांच की और देखा कि कौन-कौन सी दवाई उपलब्ध है। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ सदर अस्पताल के डीएस आशा शरण, अस्पताल के मैनेजर चंदन कुमार सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान एडीएम ने सदर अस्पताल की डीएस को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के क्रम में एडीएम ने देखा कि अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी कार्य कर रहे हैं जिस पर उन्होंने डीएस से जवाब मांगा और कहा कि डॉक्टर की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में किया कहे एडीएम ने।
एडीएम ऐनुल हक ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में वो आज कटिहार सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे है। जांच के क्रम में डॉक्टर की कमी, लिफ्ट बन्द रहने की शिकायत मिली है। साफ सफाई संतोषजनक पाई गई है और दवाई को लेकर मरीजों ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया है।
बायोमेट्रिक एटेंडेंस का एक महीने का रिपोर्ट लिया गया है उसका एनालिसिस किया जाएगा की ड्यूटी पर जो डॉक्टर आ रहे है, वे समय पर आते है या नही। साथ ही उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर ड्यूटी पर है उनका रोस्टर रहना चाहिए कि कौन डॉक्टर ड्यूटी पर है। एक साल से अधिक समय से एएनएम और जीएनएम कार्य कर रही है, इसकी भी जांच की जाएगी।