क्विज प्रतियोगिता में आमिर खान ने मारी बाजी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: बाल दिवस के शुभ अवसर पर परवरिश एडुकेयर स्कूल माँझी के प्रांगण में इंग्लिश वर्ड पावर क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। वहीं प्रतियोगिता के पश्चात परिणाम भी घोषित किए गए जिसमें आमीर खान प्रथम, राहीन द्वितीय और संयुक्तरूप से तृतीय स्थान फैजान और आबिद ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को PES के मैनेजिंग डायरेक्टर नेहाल खान, बशीर अहमद 'बबलू' ,रागिनी कुमारी, अनामिका कुमारी और शिम्पी कुमारी ने सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।