चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): परसा थानान्तर्गत चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 23 अक्तूबर को परसा थाना को जमीर साई, पिता मरहूम साई, ग्राम- परसा पोझी, थाना- परसा, जिला- सारण के द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि उनका मोटर साइकिल राकेश पुस्तक भंडार, परसा के पीछे से चोरी हो गयी है। इस सन्दर्भ में जमीर साई के लिखित आवेदन के आधार पर परसा थाना कांड संख्या 349/24 वि०-23.10.24 धारा-303 (2) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया | अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसुचना के आधार पर उक्त मोटर साइकिल को बरामद कर अभियुक्त सनी कुमार, पिता- नीरज कुमार, साकिन- परसा शंकर डीह, थाना- परसा, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० सुनील कुमार थानाध्यक्ष, परसा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।