शराब पीने के आरोप में आज फिर एक गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): बिहार में शराबबंदी है, पर शराब तस्कर शराब बेचने से और पियक्कड़ शराब खरीद कर पीने से बाज नहीं आ रहे है। आज फिर सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। बताते चले कि चैनपुर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना का आधार पर शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी में नगई गाँव निवासी अशोक महतो शामिल हैं। आरोपी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए शनिवार को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।