कार्यपालक पदाधिकारी ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): हसनपुरा कार्यपालक पदाधिकारी ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण। हसनपुरा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटों की हो रही सफाई का निरीक्षण शनिवार को दिन के 12 बजे के करीब को कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है।