नदी में नहाने के लिए गए चार दोस्त, दो की डूब कर हुई मौत, घर में मचा कोहराम।
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: नदी में नहाने के लिए गए चार दोस्त, दो की डूब कर हुई मौत, घर में मचा कोहराम। रविवार को दो किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों की नदी में डूब का मौत हुई। पूरे मामले के बारे में मृतक 14 वर्षीय विशाल कुमार के जीजा ने बताया कि मृतक का घर कोढ़ा थाना क्षेत्र के किशोरगंज गांव है। 14 नवंबर को उनका साला गांव के ही तीन दोस्तों के साथ घर से 3 किलोमीटर दूर स्थित नदी में नहाने के लिए गया था। नहाने के क्रम उनका साला विशाल गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के लिए उनका दोस्त 17 वर्षीय सौरभ कुमार भी गहरे पानी में छलांग लगा दिया। विशाल को तैरना नहीं आता था और ना ही सौरभ को तैरना आता था। जिसके कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए, जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और इसकी जानकारी एनडीआरएफ की टीम को दी गई। काफी खोजबीन करने के बाद रविवार की सुबह 12 बजे दोनों किशोर का शव नदी से ढूंढ कर निकाला गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेज आगे अनुसंधान में जुट गई है।