पैक्स चुनाव: दो पक्षों के समर्थक भिड़े, मची अफरा तफरी, बीडीओ ने मामले को कराया शांत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को नामांकन शुरू होते ही दो पक्ष के समर्थक आपस में भिड़ गए तथा देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
हुआ यूं कि कौरुधौरु पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह तथा उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में ताल ठोक रहे मिथिलेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के समर्थक एक ही समय पर काउंटर पर पहुँच गए तथा पहले फार्म जमा करने का हवाला देकर धक्का मुक्की करने लगे। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी होने लगी। दोनों पक्षों के बीच मारपीट जैसी परिस्थिति को भाँप कर बीडीओ रंजीत सिंह ने खुद मोर्चा संभाला। बीडीओ ने भीड़ में शामिल लोगों को तत्काल कैम्पस से बाहर करने के लिए हड़काया।
उधर पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह तथा मुखियापति उदय शंकर सिंह एवम पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह आदि ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया।
बताते चलें कि बीरेन्द्र सिंह के सैकड़ों समर्थक धनी छपरा से लाल रंग की पगड़ी तथा मुन्ना सिंह के समर्थक माड़ीपुर से सफेद रंग की पगड़ी बांध कर पैदल ही प्रखंड मुख्यालय पहुँचे थे। परिसर में पहुंचकर दोनों पक्ष के समर्थक अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाकर हौसला आफजाई कर रहे थे। इसी दौरान धक्का मुक्की एवम कहा सुनी होने लगी। हालाँकि बीडीओ के हस्तक्षेप से मारपीट तक की नौबत नही आई।