बमबम सिंह ने क्यों दी जान? मामला का हो गया खुलासा!
पुलिस के हाथ लगा अश्लील हरकत का न्यूड वीडियो!
जाने क्या है पूरा मामला!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: पड़ोस के गाँव की एक महिला के मानसिक उत्पीड़न एवम दोहन से तंग आकर मिन्टू कुमार सिंह उर्फ बमबम सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। उक्त लोमहर्षक घटना का खुलासा माँझी थाना में दर्ज प्राथमिकी के बाद परिजनों द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराए गए साक्ष्य के बाद हुआ है।
बताते चलें कि 24 अक्टूबर 2024 को माँझी थाना क्षेत्र के छोटकी फुलवरिया गाँव निवासी रामाशंकर सिंह के तीसरे पुत्र मिन्टू कुमार सिंह उर्फ बमबम सिंह की संदेहास्पद मौत हो गई थी तथा बाद में मौके पर पहुँची पुलिस के समक्ष परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते उसी दिन मृतक के शव का दाह संस्कार कर दिया था। परिजनोंनेने बताया कि घटना के दिन वे लोग सदमें में थे इसी वजह से वे लोग मृतक के मोबाइल की गहराई से जाँच नही करा सके थे और मौत के कारणों की सच्चाई नही जान सके थे।
महिला ने की थी ठगी!
परिजनों ने बताया कि मृतक के मोबाइल की चैटिंग एवम रिकार्डिंग चेक करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि बड़की फुलवरिया गाँव निवासी नीतू सिंह नामक एक महिला ने मृतक द्वारा कथित तौर पर उसके साथ किये गए अश्लील हरकत का न्यूड वीडियो बनाकर उससे लगभग चार लाख रुपये की ठगी की थी। इस बीच मृतक कथित तौर पर ठगी के रुपये वापस करने का नीतू सिंह पर दबाव बना रहा था। परिजनों ने बताया कि मृतक द्वारा डाले जा रहे दबाव से बचने एवम रुपये वापस नही करने के लिए उक्त महिला ने एक तरकीब निकाली। आरोपी महिला ने अपने मोबाइल नम्बर 9572959007 से घटना के दिन मृतक के साथ का न्यूड वीडियो सार्वजनिक करके उसके अश्लील हरकत का पर्दाफाश करने की बात कहकर मृतक को धमकाया भी था। परिजनों ने दावा किया है कि चरित्र हनन के भय से बमबम ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी। परिजनों ने पुलिस को वह मोबाइल सौंप दी है जिसमें साक्ष्य के तौर पर चैटिंग तथा न्यूड वीडियो क्लिप आदि मौजूद है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने किया खुलासा!
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल की चैटिंग एवम रिकार्डिंग आदि की जाँच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध साक्ष्य एवम मृतक के परिजनों के दावे की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जाएगी। परिजनों ने पत्रकारों को बताया कि मृतक आगामी पँचायत चुनाव में मुखिया पद के चुनाव की तैयारी में लगा हुआ था। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मृतक के दरवाजे पर मौजूद परिजनों के अलावा गाँव की दर्जनों महिलाओं ने मृतक को बेहद ही मिलनसार समाजसेवी एवम मृदुल स्वभाव का युवक बताया। परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से कथित हत्याकांड मामले में न्याय दिलाने की माँग की।