पैक्स चुनाव: सिसवन में नामांकन की प्रक्रिया हुई पूरी!
सारण (बिहार): सिसवन में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बताते चले की सिसवन प्रखंड के विभिन्न पैक्स में अध्यक्ष तथा सदस्य पद को लेकर चुनाव होने हैं। जिसको लेकर रविवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, वहीं मंगलवार को शाम के 3:00 के करीब-कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
मौके पर सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, सिसवन अंचला अधिकारी पंकज कुमार, सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे।