बिग ब्रेकिंग: भूमि विवाद में चली गई आज एक महिला की जान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी के गुर्दाहाँ कला गाँव निवासी राम दहिन महतो की पत्नी ऊमरावती देवी की पटना में इलाज के दौरान मौत। पिछले दिनों पड़ोसी के साथ उतपन्न भूमि विवाद में हुई मारपीट में अन्य परिजनों के अलावा मृतका हुई थी गम्भीर रूप से जख्मी। आक्रोश एवम गमगीन माहौल में गाँव पहुँचा शव।