शराब पीकर स्कूल गाड़ी चला रहे चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): शराब पीकर स्कूल गाड़ी चला रहे चालक को पुलिस ने पकड़ा। सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर भागर गांव के पास शराब पीकर बच्चों को ले जा रहे, एक स्कूल वाहन के चालक को डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। चालक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला गांव निवासी शिवनारायण राय का पुत्र कौशल किशोर राय है। पुलिस जब मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी पुलिस को धक्का दे वह गाड़ी से कूद पड़ा। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गाड़ी में बैठाकर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया, तत्पश्चात अग्रेत्तर कार्रवाई की गई।
बाइक से गिरकर युवक घायल सिसवन।
सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव का एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय गौरीशंकर साह का पुत्र सतेंद्र साह है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया। वह सिसवन बाजार से गांव लौट रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया।
ऊंचाई से गिरकर महिला घायल सिसवन।
सिसवन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में ऊंचाई से गिरकर एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी सुदर्शन माल्लाह की पत्नी लक्ष्मीना देवी है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।