ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त!
सारण (बिहार) पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा -सीवान तथा छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गयी है।
राजकीय रेल थाना के अनुसार छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के समीप स्थित 70 नंबर रेलवे गुमटी के समीप एक युवक का शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी। मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है।
वही दूसरी घटना में बताया गया कि छपरा- थावे रेलखंड के अगौथर हाल्ट के समीप किसी ट्रेन से कटकर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतकों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है।