कपड़ा कारोबारी को गोली मार दो लाख रुपए की लूट!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): छपरा के एकमा थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात अपराधियों ने कारोबारी से दो लाख लूट लिये। इतना ही नहीं लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। इस गोलीबारी की घटना में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल कपड़ा कारोबारी की पहचान श्याम किशोर रस्तोगी के रूप मे हुई है।
इधर घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्याम किशोर रस्तोगी शनिवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान एकमा-परसा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहले से घात लगाये बदमाशों ने उनको घेर लिया और उनसे दो लाख लूट लिए। जब कारोबारी ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने का बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।