फ्री मेडिकल कैंप में सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के रफीपुर गाँव में रविवार को सिंपल लिविंग हेल्थकेयर फाउंडेशन के द्वारा पूर्व D. S. P बसावन राम के आवास पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ विभिन्न रोगों के मरीजों साथ मोतियाबिन्द का भी जाँच किया गया। इस दौरान बताया जाता है कि लगभग 180 मरीजों को देखा गया और उन्हें मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया। उक्त मौके पर डीएसपी बसावन राम, संस्था के सचिव आदित्य रंजन, डॉ धनंजय, डॉ ए कुमार, आँख के डॉ अभिषेक कुमार पवन दीक्षित और डॉ गौरव आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।