ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में निभा रही हैं महत्वपूर्ण भूमिका: सीडीओ
टीबी जैसी बीमारी से ऊबर चुकी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना पहला लक्ष्य: डॉ अंजू सिंह
सारण (बिहार): यही एक ऐसी संस्था है, जो सही मायने में प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है। क्योंकि इनके द्वारा अभी तक सैकड़ों टीबी मरीजों को रोगमुक्त कराने की दिशा में अहम भूमिका निभाई जा रही है। उक्त बातें संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने शहर के साधनपुरी स्थित सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के कार्यालय परिसर में निश्चय मित्र बनकर 50 टीबी रोगियों के बीच पोषाहार वितरण समारोह के दौरान कही। वहीं पोषाहार वितरण समारोह में उपस्थित सभी मरीजों को समय से दवा लेने, पोषाहार लेने, घर से बाहर निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग करने और लगातार छह महीने तक नियमित रूप से दवा खाने के लिए सलाह दिया। वहीं एमडीआर टीवी के मरीजों को विशेष रूप से सावधानी बरतने के लिए उक्त संस्था के प्रयासों की प्रशंसा किया।
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख डॉ अंजु सिंह ने उपस्थित सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से टीबी रोगियों सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण और टीबी जैसी बीमारी से ऊबर चुकी महिलाओं के लिए सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया गया है। ताकि आत्मनिर्भर होकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने रामचरितमानस की चौपाइयों की पंक्तियों का उदाहरण देते हुए कहा कि जनहित के समान दूसरा कोई उपकार नहीं है। यह संस्था खास कर बीमार व्यक्तियों के लिए जो कार्य कर रही है, वह अति सराहनीय है। टीबी रोगियों के लिए पोषाहार वितरण समारोह को डॉ अशोक कुमार सिंह और वरिष्ठ पत्रकार नदीम अहमद सहित कई अन्य के द्वारा भी संबोधित किया। जबकि मंच संचालन रजनी ने किया।
स्थानीय शाखा कार्यालय साधनापुरी में रविवार को संस्था द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए गए नए 50 टीबी मरीजों को जागरुक करते हुए उन्हें पोषाहार पोटली का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक सह ख्यातिप्राप्त हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार सिंह, राजीव नारायण सिंह, अंशु सिंह, डॉ अलका सिंह, डॉ आभा सिंह, पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह, नदीम, पूर्व विधायक बृज किशोर नारायण सिंह की धर्मपत्नी सुधा सिंह, पूर्व सीएमएस डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंहा, यक्ष्मा विभाग के डीपीसी हिमांशु शेखर, राजमणि शाही, प्रीति शाही सहित कई अन्य मौजूद रहे।