मासूम को छोड़ कलयुगी मां ने लगाई 50 फुट नीचे सरयु में छलाँग!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: यूपी बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु पर रविवार की शाम अपनी तीन वर्ष की पुत्री को बिलखता छोड़ एक कलियुगी माँ ने 50 फुट नीचे सरयु में छलाँग लगा दी और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गई। बाद में राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँचे माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने लावारिस खड़ी बच्ची को अपने साथ थाना पर लेते गए तथा बाद में परिजनों को सौंप दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि सरयु में डूबी महिला माँझी थाना क्षेत्र के छोटकी फुलवरिया निवासी राजेन्द्र साह की पत्नी रेखा देवी बताई गई है। खबर भेजे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है। हालाँकि ग्रामीणों ने दबी जुबान पारिवारिक कलह को आत्महत्या का कारण बताया है।
मम्मी नीचे नहाए गइल बिया ओकरा के बोला द।
अपनी मासूम पुत्री को जयप्रभा सेतु पर बिलखता छोड़ उसकी कलियुगी माता ने पुचकार कर शायद यही आश्वासन देकर नदी में छलाँग लगाई थी। बच्ची की इस तोतली जिद ने मौके पर मौजूद लोगों को रुला दिया।