एटीएम क्लोनिंग कर पैसों की ठगी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): एटीएम क्लोनिंग कर पैसों की ठगी करने वाले गिरोह का सारण पुलिस द्वारा किया गया भंडाफोड़। चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार एवं अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को नगर थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थानांतर्गत राजेन्द्र सरोवर के पास बैठकर कुछ व्यक्ति एटीएम से गलत तरीका से पैसा निकासी की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र सरोवर पहुँचकर छापामारी किया। छापामारी कर 4 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाऐ व्यक्ति के मोबाइल से एटीएम क्लोनिंग कर पैसे कि निकासी एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का विडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ है। इनके द्वारा एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकासी की बात स्वीकारी गयी एवं बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो एटीएम से विभिन्न तरीके से रूपये निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं तथा एटीएम के आस-पास रहकर भोले-भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी कर लेते हैं और पैसा आपस में बाँट लेते हैं।
इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-695/24 दिनांक-29.11.24 धारा-319 (2)/318 (4) 338/336(3)/ 340 (2) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार चारों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :
1. राजीव कुमार, पिता-कमल राम, साकिन-कचहरी स्टेशन, थाना-नगर, जिला-सारण।
2. अभिषेक कुमार, पिता-अनिल कुमार, साकिन मौना चौक, थाना-नगर, जिला-सारण।
3. रवि कुमार, पिता-सुनेश्वर राय, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
4. अनुपम शुक्ला, पिता-स्व० जगदीश शुक्ला, साकिन तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
1. अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजकिशोर सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1
2. पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थाना।
3. पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई, सारण।
4. पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण।
5. सि0/275 विकाश कुमार तकनिकी शाखा।
6. सि0/75 ब्रजेश कुमार तकनिकी शाखा ।