चोरी कांड का सफल उद्भेदन: बाइक व मोबाइल के साथ 3 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): दरियापुर थानान्तर्गत चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर चोरी गयी मोटरसाईकिल और मोबाइल बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत दिनांक- 10.11.24 को दरियापुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कोनहवा और बेलहर के बीच रियल किंग लाईन होटल से 200 मीटर पहले अमरेश कुमार अपनी मोटरसाईकिल सड़क के किनारे लगा कर कोई कार्य कर रहे थे। इसी क्रम में 03 व्यक्तियों के द्वारा उक्त मोटरसाईकिल और उस पर रखा पिठु बैग जिसमें अमरेश कुमार के मोबाइल और रूपये थे, उसको ले कर भाग गया। इस संदर्भ में अमरेश कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं0-640/24, दिनांक-11. 11.24 धारा - 303 (2) / 3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर चोरी की गई मोटरसाईकिल और 02 मोबाइल को बरामद कर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. अभिषेक कुमार, पिता-सत्येन्द्र कुमार, साकिन-बबुरबानी, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
2. बिट्टु कुमार, पिता-रामबाबु साह, साकिन-गोविंदचक, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
3. गोलु कुमार, पिता-अशोक राय, साकिन-गोविंदचक, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
1. पु०नि० कामेश्वर प्रसाद थानाध्यक्ष दरियापुर थाना, पु०अ०नि० रितेश मिश्रा अपर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० मनोज कुमार उरॉव, प्र०पु०अ०नि० आकाशदीप, स०अ०नि० अलिशेर खॉ, सि0/254 विनोद कुमार, सि0/1190 रामरेखा कुमार, सि0/599 संजय कुमार यादव, चालक सि० संजीव कुमार एवं शैलेन्द्र कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी।
2. पु०अ०नि० सुजित कुमार-2 एवं पु०अ०नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना ईकाई, सारण।
3. सि0/1166 मुकेश कुमार तकनीकी शाखा।