240 मेघावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित!
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखण्ड के कोपा हरिराज पैलेस में रविवार को गोटूल इंडिया के बिहार इकाई के तत्वाधान में सारण प्रमंडलीय छात्र सम्मान एवं सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 240 मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोटूल इंडिया के जिलाध्यक्ष वीर प्रकाश गोंड ने की। 38 लोगों को गोटूल इंडिया की स्थाई सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम में गोटुल इंडिया की केंद्रीय कमेटी की 18 सदस्यीय टीम ने भी भाग लिया।
गोटूल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट व लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल नई दिल्ली की इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ संजय कुमार ने गोटूल इंडिया के उद्देश्य को बहुत ही विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया कि गोटूल इंडिया का मुख्य उद्देश्य गोंड समाज के बच्चों को जो पढ़ने में मेधावी हो लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हो। वैसे सभी बच्चों को यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करवाना तथा आईएएस और आईपीएस जैसे पदों पर पहुंचना है। उन्होंने अपील भी किया कि मुझे आप छपरा या बिहार से एक वैसे बच्चे दीजिए जिसको मैं इस संस्था के माध्यम से आईएएस बना सकूं।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया में बिहार के गोंड समाज से अपना रिप्रेजेंटेशन देने वाले और गोटूल इंडिया के नेशनल लीगल एडवाइजर सुरेंद्र गोंड ने एक-एक करके गोटूल इंडिया के सभी बिंदुओं को विस्तृत रूप से बताया। प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट की विशेषज्ञ डॉक्टर जयश्री गोंड ने समाज की महिलाओं का प्रतिनिधित्व शासन और प्रशासन में बढ़े इसके लिए उन्होंने प्रमुखता के साथ अपनी बातों को रखा।अंत में गोटूल इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि गोंड ने बताया कि विगत दो सालों में गोटूल इंडिया बिहार इकाई के सौजन्य से गोंड समाज के आठ जिलों के 15 छात्र और 4 छात्राओं का नामांकन पटना यूनिवर्सिटी पटना के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों जैसे साइंस कॉलेज पटना, पटना कॉलेज पटना,मगध महिला कॉलेज और बीएन कॉलेज पटना में नामांकन कराकर इन सभी बच्चों को बीपीएससी एवं उच्च पदों में अपना प्रतिनिधित्व स्थापित करने हेतु अच्छी व उच्च शिक्षा और गाइडेंस दी जा रही है।
मौके पर डॉ श्याम प्रभाव,चंदन कुमार गोंड, बालकुमार शाह, रामविलास साह, मनोज कुमार प्रसाद, जवाहर नायक, मनोज गोंड, आईटी हेड जितेंद्र गोंड, ब्रजेश्वर गोंड, रामलखन गोंड, प्रवीण गोंड, विनोद गोंड,और सारण जिला के मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार एवं सिवान जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार, गोपालगंज जिलाध्यक्ष लाल बाबू गोंड़, वैशाली जिलाध्यक्ष शत्रुधन गोंड़, भोजपुर जिलाध्यक्ष मंटू गोंड़ एव तारकेश्वर गोंड़ एव समस्त गोंड समाज के कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो