पैक्स चुनाव: सिसवन में कुल 22 लोगों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल!
सिवान (बिहार): सिसवन में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य हुआ शुरू। बताते चले कि सिसवन प्रखंड विभिन्न पैक्स में चुनाव होने जिसको लेकर नामांकन का कार्य रविवार को दिन के 11:00 से शुरू कर दिया गया है मौके सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद हैं।सिसवन में पैक्स चुनाव को लेकर 22 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा किया दाखिल। सिसवन सीवान।
सिसवन प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर रविवार को कुल 22 लोगों द्वारा नामांकन पक्ष दाखिल किया गया है। जिसमें एक अध्यक्ष पद के लिए तथा 21 सदस्य पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल हुआ है।सिसवा कला में 6 रामपुर में 1 भिखपुर 5 घुरघाट 5 गंगपुर सिसवन में 1 तथा ग्यासपुर पंचायत में 3 सदस्य पद के लिए नामांकन हुआ है, जबकि ग्यासपुर से एक अध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन हुआ है।