रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 1183 युवा- युवतियों ने कराया पंजीयन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर के परिसर में बुधवार को जीविका के सौजन्य से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक ऋषि कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मेले में कुल 07 पीआई एवं कंपनियों ने कैंप लगाया। इस मेले में कुल 1183 युवा- युवतियों ने रोजगार हेतु पंजीयन कराया, जिनमें से 154 युवा-युवतियों को रोजगार हेतू तथा कुल 194 लोगों को रोजगार से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। इस रोजगार मेले में गार्डियन सिक्योरिटी प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा 26 ग्रामीण युवाओं को रोजगार ऑफर किया गया। वहीं ई फॉस में 38, आमधन ई द्वारा 47, विजन के द्वारा 21 ग्रामीण युवक युवतियों को रोजगार ऑफर दिया गया। इसके साथ हीं प्रशिक्षण हेतु एलएनजी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 61, आरएसइटीआई के माध्यम से 112 युवा युवतियों को प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। जबकि डीआरसीसी के अंतर्गत 21अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सांसद ने रोजगार के साथ- साथ स्वरोजगार को लेकर जीविका के प्रयासों की सराहना की। साथ हीं मेले में चयनित 6 युवा- युवतियों को ऑफर लेटर भी दिया। डीपीएम अरुण कुमार ने कहा कि बेरोजगार युवा- युवतियों के लिए यह मेला वरदान साबित होगा। उन्होंने जीविका की उपलब्धियों व रोजगार मेले की महत्व के बारे में विस्तार से बताया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने सभी जीविका दीदियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ये इतनी कर्मठता से अपने कार्यों को निभा रही है उनकी सराहना की।
उक्त मौके पर मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि ध्रुपदेव गुप्ता, मांझी प्रखण्ड की पूरी टीम के साथ जिला से प्रबंधक रोजगार शशि शेखर आजाद, गैर कृषि प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव, प्रबंधक संचार दीपक कुमार एवं जीविका से बहुत सारी जुड़ी दीदियां भी उपस्थित थी।