विशेष पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ, 0- 5 वर्ष के बच्चों को दी जाएगी दो बंद जिंदगी के!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड में पोलियो बीमारी से बच्चों को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर पोलियो अभियान चलाया जाता है। माँझी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 से 21 नवंबर तक चलने वाले विशेष पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी द्वारा स्थानीय बच्चों के घर-घर पहुंचकर दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि इसके लिए आवश्यक टीम का गठन कर लिया गया है। घर घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो दवा की खुराक दी जायगी।
वहीं रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह और डॉ रोहित कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बच्चों को पोलियो का ड्राप पिला कर इसका शुभारंभ किया। इसी क्रम में पदाधिकारी द्वय ने बताया कि यह अभियान प्रमुख रूप से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में यात्रा करने वाले शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। इस मौके पर बीएमसी मुसरत जहाँ और स्वास्थ्य प्रबन्धक राम मूर्ति सहित एएनएम मौजूद रहे।