अपनी साहित्यिक रचनाओं को "उर्दूनामा" पत्रिका में कराएं प्रकाशित!
सारण (बिहार): जिला उर्दू भाषा कोषांग के माध्यम से अपनी साहित्यिक रचनाओं को "उर्दूनामा" पत्रिका में प्रकाशित कराएं। रचनाओं के प्रकाशन हेतु 15 दिसंबर 2024 तक स्वलिखित रचना जमा कराने की अंतिम तिथि निर्धारित! इच्छुक लेखक, साहित्यकार, कवि अपनी रचनाओं को निर्धारित तिथि के अंदर जिला उर्दू भाषा कोषांग सारण में जमा कर सकते हैं।
प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, सारण, छपरा के द्वारा जानकारी दी गई कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिला उर्दू भाषा कोषांग सारण, छपरा के तत्वाधान में वर्ष 2024- 25 के लिए जिला "उर्दू नामा" पत्रिका का मुद्रण एवं प्रकाशन किया जाना है।
इस दौरान बताया गया कि सारण, जिला अन्तर्गत उर्दू साहित्यकारों, कवियों, कथा लेखकों एवं उर्दू भाषा प्रेमियों से जिला के शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक पहलुओं पर आधारित लेख एवं रचनाएँ तथा ग़ज़ल, नज़म, अफसाना, कहानी आदि की आवश्यकता है। शैक्षणिक परिपेक्ष्य में सार्वजनिक स्तर पर उर्दू भाषा के विकास में आनेवाली समस्याओं एवं उनका समाधान, सरकारी स्तर पर उर्दू भाषा के व्यवहारिक कार्यान्वयन में आनेवाली समस्याओं एवं उनका समाधान तथा विद्यालय स्तर पर उर्दू पढ़ाने में आनेवाली समस्याओं एवं उनका समाधान पर आधारित आलेख दिया जा सकता है।
इच्छुक व्यक्ति वर्ष-2024-25 के लिए जिला "उर्दू नामा" में प्रकाशन के लिये अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और अपनी तस्वीर के साथ अपनी-अपनी रचनाओं को उर्दू / हिन्दी में टाईप कर जिला उर्दू भाषा कोषांग, सारण, छपरा में 15 दिसम्बर 2024 तक जमा कर सकते हैं अथवा निर्धारित समय सीमा के अंदर किसी अन्य माध्यम से कार्यालय में भेजा जा सकता है। प्राप्त रचनाओं को चयन के पश्चात पत्रिका में शामिल कर प्रकाशित किया जायेगा। इसमें सम्मिलित आलेखों, रचनाओं आदि के प्रकाशन के लिए विभाग द्वारा कोई प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगा।