दाऊदपुर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाऊदपुर बाजार पर सोमवार को बीजेपी के युवा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू के नेतृत्व में बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया।
इस मौके पर जय प्रकाश पाण्डेय, गणेश यादव, टिंकू पाण्डेय, पप्पू राम, अनिल राम, सुमित कुमार समेत बड़ी संख्या में बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे। बीजेपी नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू ने बताया कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य व कृषि मंत्री छपरा-सीवान मुख्य मार्ग होते हुए एकमा के लिए जा रहे थे। इसी दरम्यान बीजेपी तथा एनडीए से जुड़े समर्थकों द्वारा बीजेपी के वरिष्ट नेता एवं प्रदेश के स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय का दाऊदपुर में जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।