बिहार के लोकप्रिय गीतकार धर्म राज ठाकुर हुए सम्मानित!
संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी
दिल्ली/एनसीआर: ब्राह्मणी फाउंडेशन और आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के तहत् ग़ाज़ियाबाद के आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को काव्य उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के कोने कोने से नवोदित कलमकारों को आने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में सभी कवियों ने कुशल पूर्वक कविता पाठ किया और वहां के दर्शकों को खूब रिझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमेन राकेश शर्मा ने किया। गीतकार धर्म राज ठाकुर ने जब हर शख्स बदलता है जैसे, कल तुम भी बदल जाओगे, गुनगुनाया तो। दर्शक झूम उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल खिल उठा। कार्यक्रम बहुत ही खूबसूरत रहा सबने खूब प्रसिद्धि पाई। कार्यक्रम के अंत में संगठन प्रमुख सिखा दीप्ति और राकेश शर्मा के द्वारा गीतकार धर्म राज ठाकुर को काव्य रत्न सम्मान से नवाजा गया।
उक्त मौके पर अनुभव शुक्ला और अंजुल दुबे के साथ कमल आग्नेय, चेतन चर्चित, कुंदन सिंह क्रांति, पीयूष योगी और वर्षा ठाकुर के साथ सैकड़ो लोग मौजूद थे।