बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी, दोनों के समर्थक आपस में भिड़े!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी एकमा मुख्य मार्ग पर चकिया गाँव के समीप रविवार की शाम बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची डायल 112 की पुलिस ने जख्मी दोनों युवकों को माँझी सीएचसी पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। जख्मी युवकों में चकिया गाँव निवासी प्रिन्स कुमार यादव तथा रघुनाथ गिरी के मठिया निवासी आशुतोष भारती शामिल थे।
सीएचसी परिसर रणक्षेत्र में तब्दील
जख्मी युवकों का उपचार कराने के उद्देश्य से माँझी सीएचसी परिसर में पहुँचे जख्मी दोनों युवकों के दर्जन भर समर्थक देखते ही देखते आपस में भीड़ गए तथा दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी। हाथापाई को देखते हुए दहशतजदा अस्पताल कर्मी अलग अलग कमरों में दुबक गए। मौके पर मौजूद डायल 112 की पुलिस के अलावा समाजसेवी राहुल गुप्ता तथा शैलेश यादव आदि ने काफी हद तक दोनों पक्षों से बीच बचाव का प्रयास किया। लेकिन स्थिति को अनियंत्रित होता देख स्वास्थ्य कर्मियों ने माँझी थाना पर फोन करके इसकी सूचना दी। सूचना पाकर बड़ी संख्या में पहुँची माँझी थाना पुलिस ने सीएचसी परिसर से शरारती तत्वों को खदेड़ दिया तथा जख्मी दोनों युवकों को पुलिस सुरक्षा में उनके घर पहुँचा दिया। मारपीट के दौरान सीएचसी परिसर के बाहर अंधेरा रहने के कारण पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान सीएचसी में इलाज के उद्देश्य से पहुँचे मरीजों के बीच अफरा तफरी की स्थिति उतपन्न हो गई।