कटिहार महिला कॉलेज में छात्राओं ने जमकर किया हंगामा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार महिला कॉलेज में छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया। रजिस्ट्रेशन में कॉलेज प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने कहा कि कॉलेज में प्रिंसिपल मैम आती नहीं है, ऐसे में रजिस्ट्रेशन में प्रिंसिपल के साइन और मोहर के लिए छात्राओं को परेशान होना पड़ रहा है।
छात्राओं ने कॉलेज व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि कॉलेज में 12वीं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिसके लिए कर्मचारी के अलावा प्रिंसिपल मैम के सिग्नेचर की जरूरत पड़ती है, लेकिन प्रिंसिपल मैम यदा कदा ही कॉलेज पहुंचती है। साथ ही कर्मचारी भी कॉलेज से गायब रहते हैं। ऐसे में पिछले कई दिनों से महिला कॉलेज के 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सिग्नेचर करवाने को लेकर लौट रही है। वही पार्ट वन में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि एग्जाम की सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कॉलेज प्रशासन द्वारा ना ही रूटिंग नोटिस चिपकाए गया है और ना ही कोई व्यवस्था की गई है। हालांकि हंगामा कर रही छात्राओं को कॉलेज प्रशासन के तरफ से आश्वासन के बाद हंगामा थम गया है।