शराब सेवन के दुष्प्रभाव एवं बचाव को लेकर चला जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार): सारण जिला के इसुआपुर थाना अंतर्गत रामपुर अटौली पंचायत के डोईला टोला में मद्य निषेध एवं नशामुक्ति अभियान के तहत शराब सेवन के दुष्प्रभाव एवं बचाव से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मद्यनिषेध विभाग के कर्मियों ने जीविका दीदियों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अवर निरीक्षक मद्यनिषेध रिया राय, मद्यनिषेध सिपाही ज्योति कुमारी, जीविका दीदी सावित्री कुमारी आदि शामिल थे।