मूर्ति विसर्जन जुलूस में उमड़ी भारी भीड़, आर्केस्ट्रा देख झूमे लोग!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर सती माई काली स्थान पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा के लिए बुधवार को निकाले गए विसर्जन जुलूस में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। ताजपुर पँचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस में आर्केस्ट्रा देखने के लिए आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस वजह से ताजपुर चौक पर घण्टों जाम का माहौल बना रहा।
विसर्जन जुलूस ताजपुर काली स्थान से निकल कर हाई स्कूल के रास्ते होकर डूमाईगढ घाट पर पहुँचा जहां स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाये गए कृत्रिम तालाब में मूर्ति विसर्जित कर दी गई। भीड़ को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के लोग भी दल बल के साथ मौजूद थे।