दो लोगों की हुई संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, दो की हालत गंभीर!
सारण (बिहार): जिले में दो लोगों की हुई संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, दो की हालत गंभीर! उक्त घटना के संदर्भ में मशरक थाना कांड सं0-578/24 दर्ज की गई है एवं 8 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है।
इस संबंध में बताया जाता है कि सारण पुलिस को मशरक थाना अंतर्गत ब्राहिमपुर गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में कुछ व्यक्तियों की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना के पश्चात् जिलाधिकारी सारण, एवं पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच की गई। जांच में कुल दो व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि की गई है एवं अन्य दो व्यक्तियों का ईलाज सदर अस्पताल छपरा व PMCH पटना में किया जा रहा है। मृत्यु का कारण ज्ञात करने हेतु मृत व्यक्तियो के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में घटना की जांच एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के नेतृत्व में SIT टीम गठित कर अग्रतर करवाई की जा रही है। वर्तमान में स्थिती नियंत्रण में है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा उचित दिशा निर्देश दिए गए एवं आम जनों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।