लड़की के गले में रस्सी लपेट कर हत्या, पिता ने लगाई न्याय की गुहार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: दाउदपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है। वहीं लड़की की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दाउदपुर थाने में आवेदन दिया है। किशोरी के पिता रंजीत कुमार राम ने पंचायत के ही छह लोगों को इस मामले में आरोपित किया है।
आवेदन में रंजीत कुमार राम ने कहा है कि मैं अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच बरेजा गांव के कुछ लोग पहुंचे और मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। इसी बीच मेरी बेटी रानी कुमारी पहुंची और बीच- बचाव करने लगी। तभी उन लोगों ने उसके गले में रस्सी लपेट कर हत्या कर दी। शोर सुनकर जब अगल- बगल के लोग पहुंचे तो सभी फरार हो गए। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।