विशेष छापेमारी अभियान में अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर अर्धनिर्मित शराब को किया गया विनष्ट!
सीवान (बिहार): बिहार जहरीले शराब से दर्जनों लोगों के मरने के बाद छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में सिवान पुलिस ने रविवार को शराब तस्करों के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दरौली थाना अन्तर्गत डुमरहर दियारा क्षेत्र में आज पांच अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया। वहीं करीब 5 हजार लिटर अर्धनिर्मित शराब (पाश) को बरामद कर विनष्ट किया। इस दौरान दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे।