ग्रामसभा में बुजुर्गों ने अपने अनुभव को साझा कर दिया बेहतर का सुझाव!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड के फूलवरिया पंचायत के पंचायत राज् सरकार भवन में 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर एक ग्राम सभा किया गया। फुलवरिया पंचायत राज् सरकार भवन में आयोजित ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया कुमारी रूबी ने किया।
सभा में पंचायत के सभी प्रतिनिधियो के साथ साथ प्रखंड पंचायत राज अधिकारी, बीपीआरो, जिला स्तरीय अधिकारी गण, पीरामल फाउंडेशन की ऐबीसी टीम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, सभी प्रधानाध्यापक, सेविका, पंचायत कर्मी और पर्यवेक्षक आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी बीपीआरो अश्वनी कुमार, पीओ रमनीकांत सरोज, डीएसओ सुशील कुमार, सचिव चन्दन पासवान, रामनाथ पांडे, सीतेश सिंह, उप सरपंच कुमोद झा, पीआरएस सुल्तान, कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद केसर आलम, पीटीए अवधेश मंडल, राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार, उपमुखिया रूपा देवी, ललन झा, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार साह, प्रदीप् पासवान एवं अन्य बुद्धिजीवी ग्रामीण भी उपस्थित रहें।
इस ग्राम सभा में 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध महिला एवं पुरुषों के द्वारा अनेक अनुभव को साझा किया गया! उनके द्वारा बताया गया कि कैसे उन्होंने पंचायत को बदलते हुए देखा है। उन्होंने अपनी स्मृतियों को ग्राम सभा में साझा किया। वही इस ग्राम सभा के बाद मुखिया, पदाधिकारी, ग्रामीणों एवं सभी पंचायत कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया!