शादी समारोह में घर आ रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत! परिजनों में कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: मामा की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए सीवान से घर आ रहे एक व्यक्ति की एकमा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर टोला भीखमही गांव के कयामुद्दीन अंसारी का 40 वर्षीय पुत्र निजाम अंसारी बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक निजाम अंसारी परिवार संग बच्चों की पढ़ाई- लिखाई को लेकर सिवान में रहते थे। वे मंगलवार को सीवान डेरा से बाइक लेकर नगरा में अपने मामा की लड़की की शादी में शामिल होने को लेकर पहले अपने गांव इनायतपुर टोला भीखमही आ रहे थे। इसी बीच एकमा के रजिस्ट्री आफिस के समीप एक ट्रक की चपेट में आ गए। जहां घटना स्थल पर हीं उनकी मौत हो गई। जिसके बाद एकमा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
वहीं मौत की खबर मिलते ही सिवान में बच्चों के साथ रह रही पत्नी शब्बा परवीन का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। वह भी गाड़ी से अपने बिलखते बच्चों के संग शाम तक गांव पहुंच गई। मृतक के तीन पुत्र और दो पुत्रियां है। वे कुछ साल विदेश में रहकर गांव आ गए थे, जो कुछ माह से सीवान में डेरा लेकर सपरिवार रहते थे। घटना के बाद से मृतक के पिता क्यामुदिन अंसारी व माँ आमना बीबी समेत परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।